-बाइक,तमंचा-कारतूस,मोबाइल व नकदी तथा जेवरात बरामद
अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल पुलिस ने क्षेत्र के चोरी और लूट के तीन मामलों का खुलासा किया है। मामलों में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर बाइक,तमंचा-कारतूस,मोबाइल व नकदी तथा जेवरात बरामद किया है।
पत्रकार वार्ता में एसपी देहात बलवंत चौधरी ने बताया कि इनायतनगर थाना पुलिस ने रेवतीगंज-आस्तिकन मार्ग से सत्येंद्र प्रताप सिंह निवासी हाजीपुर बरसेंड़ी थाना रौनाही और सौरभ सिंह उर्फ़ भोले निवासी मीसा बड़ागांव कोतवाली रुदौली को पकड़ा है। दोनों ने बाइक चोरी और महिला से पर्स छीनने की घटना कबूल की है।
सियाराम तिवारी ने सात जनवरी को शाहगंज रोड पर शराब दुकान के सेल्समैन मनीष की बाइक और उसकी डिक्की में रखा 34 हजार रुपया चोरी करने और अहिरन सुवंश निवासी अफजल खान ने 20 अगस्त की शाम खड़भड़िया चौराहा लक्ष्मीगंज आरा मशीन मोड़ के पास बाइक सवार दो युवकों की ओर से महिला सबीहा बानो का पर्स लूटने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पर्स में चार हजार रूपये,मोबाइल तथा अन्य सामान रखा बतया था। पकड़े गए युवकों के पास से चुराई गई बाइक और महिला से छीनी गई पर्स में रखा मोबाइल व 1800 रुपया तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक और दोनों के पास से तमंचा-कारतूस बरामद हुआ है।
उधर खंडासा थाना पुलिस ने अंजरौली गाँव में नफीस पुत्र मो.खालिद के घर बुधवार की रात हुई चोरी के मामले में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार की टीम ने शारदा सहायक नहर की पटरी पर विनायकपुर से नन्दौली गांव आ रहे थाना क्षेत्र के झबरा अमानीगंज निवासी अरुण कुमार दूबे उर्फ कबाड़ू (35 वर्ष) को पकड़ा है।
तमंचा-कारतूस के साथ पकड़े गए अरुण ने चोरी की घटना कबूली है और चुराया गया मोबाइल,एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया तथा 8250 रुपया बरामद कराया है। सुल्तानपुर जेल से जमानत पर छूटे अरुण के खिलाफ जनपद समेत अमेठी, बाराबंकी, रायबरेली में चोरी-बरामदगी व जानलेवा हमले के एक दर्जन मामले दर्ज मिले हैं।