वैश्विक आवश्यकता बन चुका है आपदा प्रबंधन : डॉ. ए.पी. राव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कृषि विवि में अपदा प्रबंधन को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में सोमवार को राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वित्तीय सहयोग से छात्र छात्राओं को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन हेतु सक्षम बनाने की दृष्टि से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रभारी कुलपति निदेशक प्रसार डॉ एपी राव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन करते हुए निदेशक प्रसार ने कहा कि आज आपदा प्रबंधन कार्यक्रम देश ही नही वरन वैश्विक आवश्यकता बन चुका है। उन्होंने कहा कि मौसम परिवर्तन के चलते प्रतिकूल परिस्थितियों व इनसे उतपन्न होने वाली जानमाल की घटनाओं से बचाव का व बचाने का तरीका ही एक मात्र विकल्प है जिससे जनहानि को न्यूनतम किया जा सके। डॉ राव ने कहा वर्तमान दिनों में कुहासा तथा प्रदूषित हवा से देश की राजधानी व आसपास के इलाके प्रभावित है जिसके लिए प्रथमदृष्टया किसानों द्वारा धान की प्रालि जलाया जाना प्रमुख कारण माना जा रहा है ऐसी परिस्थितियों में शहरी आबादी के साथ साथ किसानों को भी सूख,बाढ़ जैसी समस्याओं से निकालने में यह कार्यशाला विश्ववविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। कैपेसिटी बिल्डिंग इन डिसास्टर मैनजमेंट पर आयोजित कार्यशाला की आयोजन सचिव तथा पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय में वेटनरी पब्लिक हेल्थ विभाग की प्राध्यापक डॉ नमिता जोशी ने कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की विषयबस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के अधिष्ठाता तथा परियोजना के नोडल आफिसर डॉ हरनाम सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन पर विद्यार्थियों को प्रबंधन के गुर बताने व सहायता एवं बचाव के लिए सछम बनाने का यह विषय अब वेटनरी के पाठ्यक्रम में अनिवार्य कर दिया गया है। इसके दृष्टिगत यह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है। डॉ सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि राष्ट्रीय उच्चतर कृषि शिक्षा परियोजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित किया जाय व उनका कौशल विकास किया जाय। इस अवसर पर आयोजन सचिव डॉ नमिता जोशी ने आपदा प्रबंधन विशेषज्ञों क्रमशः डॉ मोनिका गुप्ता व डॉ आकाश महेश्वरी को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में कार्यशाला कम्पेडियम का विमोचन भी किया गया। मुख्य अतिथि व अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ जसवंत सिंह ने किया तथा धन्यवाद डॉ चंद्रशेखर ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रमुखरूप से निदेशक प्रशासन डॉ आर के जोशी, अधिष्ठाता उद्यान एवं वानिकी डॉ ओ पी राव, अधिष्ठाता कृषि डॉ डी के द्विवेदी,अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ दी नियोगी समेत विभिन्न महाविद्यालयों के संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya