दिव्यांगता दिवस पर मूकबधिर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों को किया प्रस्तुत
अयोध्या। खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा खुद बंदे से पूछे बता तेरी रजा क्या है’ ’इसी पंक्ति को चरितार्थ करते हुए आज जनपद अयोध्या में एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैम्प एवं कम्पोजिट विद्यालय अंगूरीबाग के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चो ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।’
’इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभिषेक आनंद व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय की उपस्थिति में दृष्टि दिव्यांग एवम मूकबधिर दिव्यांग बच्चो द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी।’ पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चे शिवनाथ द्वारा सरस्वती वंदना की गयी कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चो द्वारा सूई में धागा डालना रही। दृष्टि दिव्यांग बच्चो ने ब्रेल सुलेख,छूकर पहचानो,अस्थिबाधित बच्चो एवम मूक बघिर बच्चो ने चित्रकला प्रतियोगिता,सुलेख प्रतियोगिता,नाटक,मानसिक मंद बच्चो द्वारा रस्साकसी,अंताक्षरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा शिवनाथ की प्रतिभा को सराहा गया’ ’दिव्यांग होते हुए भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष छवि बनाने वाले 2 विभूतियों पंकज नायक एवम सुरेंद्र बहादुर सिंह को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा परिवार के पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम लखन यादव,पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुधा शांडिल्य, नगर शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता, तहसीन बानो,जिला समन्वयक सामुदायिक सुनील श्रीवास्तव, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ विवेक श्रीवास्तव,रिसोर्स टीचर गणेश प्रताप सिंह,विकास आर्य,विभिन्न ब्लाकों के विशेष शिक्षकगण अजीत सिंह,देवकांत मिश्र,रामकुमार मिश्र,महेंद्र पाठक,उदयभान चौबे,कृष्ण चंद्र वर्मा,दिनेश कुमार, प्रदीप गुप्ता,मधुरिमा पांडेय,प्रवीण कुमार,अजय शंकर मिश्र, विनोद कुमार,मानिकराम,महेंद्र कुमार,मनोज सिंह,सुनील बौद्ध,अशोक कुमार, सुनील कुमार बीना वर्मा,पूनम राय,ए एल सी अंगूरीबाग के शिक्षकगण सत्य प्रकाश सिंह,रामसजन वर्मा,वीरेंद्र कुमार,रविन्द्र प्रजापति,वार्डेन अनिता चौरसिया, विभिन्न ब्लाकों के शिक्षकगण, सभासदगण, मीडिया बन्धु एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ’कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से शिक्षक अरुण द्विवेदी द्वारा किया गया।