कोरोना को लेकर दिया दिशा निर्देश
अयोध्या। सूबे के महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. आर. केश ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद मास्क को लेकर भ्रम फैल गया है सभी के लिए मास्क की कोई जरूरत नहीं है। यह केवल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज, उसके तीमारदार और उपचार में लगे मेडिकल स्टाफ के लिए ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि का वायरस खांसी और ठीक के जरिए फैलता है। बचाव के लिए आवश्यक है कि संक्रमित से एक-डेढ़ मीटर की दूरी रखी जाय और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
रविवार की सुबह डाक्टर केश जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने जिला अस्पताल में 2 साल से ज्यादा समय से सीटी स्कैन मशीन खराब होने की जानकारी से इनकार किया हो प्रकरण को दिखवाने की बात कही। साथ ही जिला अस्पताल प्रशासन को गंभीरता देखते हुए कोरोना वार्ड को पूरी तरह आइसोलेट करने का निर्देश दिया।इसके पूर्व महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी, ओपीडी इमरजेंसी,ईएनटी तथा अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल के अधिकारियों से अस्पताल में मौजूद स्वास्थ सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. घनश्याम सिंह,जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. नानक शरण, प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ अयोध्या इकाई के जिलाध्यक्ष डा. राम किशोर राय, डा. एके वर्मा, डा. आशीष श्रीवास्तव, डा. धर्मेंद्र राव, डा. अतुल सिंह मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री आरोग्य मेलें मे बनाये गये 148 गोल्डेन कार्ड
अयोध्या। मुख्यमंत्री आरोग्य मेलें के छठें रविवार को जनपद के 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 06 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों पर आरोग्य मेला के दौरान आज महिला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आरोग्य मेले का उद्घाटन समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्षेत्र की बुजुर्ग महिलाओं के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत वरिष्ठ महिला स्टाफ एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गयाद्यआरोग्य मेले में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तीकरण की दिशा में महिला स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य शिक्षा की जागरूकता की अहमियत पर विशेष बल देते हुए महिलाओं से जुड़े स्वास्थ्य मुद्दे यथा पोषण मे भेदभाव,क्लीनिकल प्रोसेस के दौरान निजता,किशोरियों के व्यक्तिगत स्वच्छता एवं मेन्सट्रुअल हाईजीन,परिवार नियोजन, टीकाकरण आदि पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता के दृष्टिगत स्वास्थ्य शिक्षा, जागरूकता,बचाव एवं उपचार के साथ-साथ परामर्श सेवायें दी गयी।
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के छठें रविवार को समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुल 5195 मरीज देखे गए जिसमें 1447 पुरुष, 2695 महिलाए एवं 1053 बच्चों को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया। आमजन को बेह्तर स्वास्थ्य सेवाये उपलब्ध कराने हेतु आज मेले में कुल 118 चिकित्सक जिसमे मेडिकल कालेज , आई0एम0ए0, आयुर्वेदिकए यूनानी विभाग , होमियोपैथिक विभाग, होमियोपैथिक मेडिकल कालेज सहित चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एलोपैथिकए आयुष एवं आरबीएसके के चिकित्सको के साथ-साथ 221 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 405 ऑगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आये हुए लाभार्थीयो में से 99 लाभार्थियों को बेहतर इलाज हेतु उच्च चिकित्सा संस्थानो हेतु सन्दर्भन किया गया, जिसमें 3 सामान्य सर्जरी के 03 आख की सर्जरी के एवं 21 अन्य सामान्य सर्जरी के थे। उक्त मेलें मे 148 गोल्डेन कार्ड बनाये गये। जनपद में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के बेहतर संचालन एवं क्रियान्वयन का निरीक्षण महानिदेशक,चिकित्सा स्वास्थ्य,उ0प्र0 डा0 रूकुमकेश द्वारा किया गया।