अयोध्या। प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार को दूसरी पहर नगर कोतवाली क्षेत्र मैं विश्वविद्यालय के आगे दो बाइकों में सीधी भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में एक बाइक सवार पति पत्नी घायल हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के देवनगर कॉलोनी नवीन मंडी निवासी 40 वर्षीय मनोज पांडेय पुत्र कैलाश नाथ अपनी पत्नी 35 वर्षीय सुमन पांडेय के साथ दूसरी पहर मसौधा की ओर से वापस घर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान लगभग 3ः45 बजे प्रयागराज हाईवे पर विश्वविद्यालय के निकट एक चर्चित समोसा दुकान के सामने शहर की ओर से मसौदा की ओर जा रही एक अपाचे बाइक ने दंपत्ति के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
जिससे मनोज और उनकी पत्नी घायल हो गई। सूचना पर पीआरवी वाहन ने दोनों को उपचार के लिए 4ः15 जिला अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक का कहना है कि मनोज को ज्यादा चोटें आई हैं, उसकी हालत गंभीर है। दोनों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है।