अयोध्या। लोक निर्माण विभाग अयोध्या क्षेत्र का दशम क्षेत्रीय अधिवेशन डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का आयोजन सिविल लाइन स्थित संघ भवन में 19 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी क्षेत्रीय अध्यक्ष इं. श्रवण कुमार यादव ने दिया। उन्होंने बताया कि अधिवेशन के मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इं. हरि किशोर तिवारी होंगे। विशिष्ट अतिथि संघ के कार्यकारी अध्यक्ष इं. दिवाकर राय व महामंत्री इं. वी.के. कुशवाहा होंगे। अधिवेशन का शुभारम्भ 19 दिसम्बर को मध्यान्ह 2 बजे लोक निर्माण विभाग अयोध्या क्षेत्र के मुख्य अभियंता इं. राकेश राजवंशी दीप प्रदीपन कर करेंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. मिनाजुल हक व क्षेत्रीय महामंत्री इं. रामानुज मौर्य भी उपस्थित रहेंगे।
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि का 19 को होगा अधिवेशन
8