विभिन्न स्थानों पर वितरित किया कम्बल
अयोध्या। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव का जन्मदिन समाजवादी विकास, विजन व सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान के तहत पूरे जनपद में समाजवादियों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन की अगुवाई में नियावॉं स्थित मैत्री लॉन में केक काटकर मौजूद लोगों को जनसम्पर्क अभियान के फोल्डर वितरित किये गये। इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि सपा-बसपा का गठबन्धन देश व प्रदेश के सम्मान, भाईचारे, एकता व संविधान की रक्षा और गरीबों को हक दिलाने के लिये हुआ है। इस मौके पर सत्यनारायण मौर्या, हामिद जाफर मीसम, कमलेन्द्र पाण्डेय, रामभवन यादव, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, कमल मौर्या, मंजू मौर्या, मोहम्मद अपील बब्लू, प्रभुनाथ जायसवाल, कामिल हसनैन, शादमान खान, ज्ञान यादव, संजय सिंह, सनी यादव, त्रिभुवन प्रजापति, मोहम्मद आसिफ चॉंद, वकार अहमद, इरशाद इररीशी, रक्षाराम यादव, राजू वारसी, शमशेर यादव, मोहम्मद इकबाल, प्रहलाद यादव, मोहम्मद साबिर, संजीत सिंह, मोहम्मद दानिश, शरर अब्बास, मोहम्मद अहमद, इलियाश भाई मौजूद थे।
शहीद भवन पर आनन्दसेन यादव ने काटा केक
शहीद भवन में बीकापुर के पूर्व विधायक आनन्दसेन यादव की अगुवाई में केक काटकर बसपा सुप्रीमो व कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव का जन्मदिन गठबन्धन के नाम पर मनाया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रदेश सरकार गरीबों पर जुल्म व अत्याचार कर रही है। आने वाले समय में जनता भाजपा को मुॅंहतोड़ जवाब देगी। इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल, एजाज अहमद, अनिल यादव बब्लू, जय प्रकाश यादव, मिन्टू सिंह, इन्द्रसेन यादव, नन्हकन यादव, अमित यादव, विद्याभूषण पासी, डा0 अनिल यादव, आशिक यादव आदि लोग मौजूद थे।
समाजवदी छात्रसभा ने वितरित किया कम्बल
समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल की अगुवाई में सिविल लाइन स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर, अमानीगंज स्थित बड़ी बुआ, अयोध्या के हनुमानगढ़ी, वृद्धा आश्रम, मूकबाधिर विद्यालय में बड़ी संख्या में कम्बल वितरण किया गया। इस मौके पर छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। गरीब ठण्ड से कॉंप रहा है और ठण्ड की वजह से मौतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग केवल जुमलेबाजी करने में माहिर हैं और धर्म के नाम पर बेवकूफ बनाने में महारथ हासिल किये हुए हैं। इस मौके पर मुलायम यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद, प्रदेश सचिव अनुराग सिंह, हरेन्द्र यादव, आनन्द सिंह मिन्टू, प्रतीक पाण्डेय, टोनी सिंह, इन्द्रसेन यादव पहलवान, संजय यादव, शनि यादव, राहुल यादव पिन्टू, मोहम्मद अपील बब्लू, हिमांशु सिंह, उधल यादव, दीपू सिंह, रतनसेन सिंह, कर्मवीर सिंह, शानू जायसवाल, आशुतोष सिंह, महावीर यादव, कार्तिक सिंह आदि मौजूद रहे। पूरा बाजार के पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख रमाकान्त यादव की अगुवाई में जिला अस्पताल परिसर में फल का वितरण हुआ जिसमें लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव विशालमणि यादव रिक्की, पार्षद उमेश यादव व सौरभ सिंह यादव, करन यादव मुन्नू, जाबिर खान, आशीष यादव, प्रदीप यादव आदि मौजूद थे। समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव विनय मौर्य मोनू की अगुवाई में वजीरगंज के पार्षद जगतनारायण यादव व छात्रनेता विजयनारायण यादव द्वारा आयोजित कम्बल वितरण व जनसम्पर्क अभियान के फोल्डर वितरण हुआ जिसमें सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, प्रान्तीय छात्रनेता रजा रिजवी, रजत गुप्ता, मुकेश जायसवाल आदि मौजूद थे। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि 14 दिवसीय जनसम्पर्क अभियान का समापन 20 जनवरी को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद की पॉंचों विधान सभा में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव की अगुवाई में जनसम्पर्क अभियान पूरे चरम पर है।