गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु अयोध्या से हुए रवाना

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के कारसेवक पुरम से भगवान राम की बारात धूमधाम से निकाली गई। यहां से निकली बारात नेपाल के जनकपुर जायेगी। गाजे-बाजे के साथ साधु-संत और श्रद्धालु बारात में शामिल होकर जनकपुर के लिए रवाना हुए। राम विवाह महोत्सव को लेकर अयोध्या से निकली यह राम बारात अंबेडकरनगर, आजमगढ़ के रास्ते बिहार सीतामढ़ी समिति कई स्थानों पर पड़ाव के बाद 28 नवंबर को जनकपुर पहुंचेंगी। जहां 29 नवंबर को भगवान श्रीराम का दशरथ मंदिर प्रांगण में तिलकोत्सव का आयोजन होगा, इसके बाद 30 नवंबर को कन्या पूजन के अलावा मटकोर का आयोजन भी किया जाएगा और इस दौरान 1 दिसंबर को रामलीला का मंचन धनुष यज्ञ प्रसंग पर होगा। जिसके उपरांत देर रात्रि भगवान श्रीराम व माता जानकी का विवाह विधिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा वहीं इस कार्यक्रम के अगले दिन 2 दिसंबर को राम कलेवा का आयोजन होगा जिसमें 108 गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा पूरे आयोजन की समाप्ति के बाद 3 दिसंबर को पुनः भगवान श्रीराम माता जानकी के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।
पूरे आयोजन में देश के कई बड़े संत विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय पदाधिकारी शामिल हैं तो वहीं जनकपुर में होने वाले राम विवाह में बड़ी संख्या में राम भक्तों व साथ सीएम योगी व पीएम मोदी के साथ नेपाल के राज परिवार भी शामिल हो सकते हैं। इस यात्रा की अगुवाई कर रहे विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज ने बताया कि भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर के जीवन पर्यंत की जितनी भी लीलाएं हैं वह मंगलमयी है लेकिन प्रभु श्रीराम के विवाह महामंगलमयी है लेकिन इस बार मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया यह दोनों खुशियां एक साथ लोगों को व्यक्त करने का अवसर यह बरात दे रही है इसके साथ ही भारत और नेपाल के सांस्कृतिक संबंधों को सुधारने और नवयुवकों को प्रभु श्रीराम की मर्यादा और उनके जीवन के प्रसंगों से अवगत करने का प्रयास है।
दशरथ की भूमिका निभा रहे अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास ने कहा कि अयोध्या से जनकपुर यह श्रीराम बारात देश में सुख शांति समृद्धि के लिए निकाली जाती है। सुप्रीम कोर्ट फैसला के बाद आज राम बरात अयोध्या से निकाली गई है इस बारात में शामिल होने से पहले रामलला का दर्शन पूजन किया गया है। अयोध्या का उत्साह सैकड़ों वर्षो के बाद रामलला कैद से आजाद हुए हैं। इस वर्ष निकलने वाली बारात में बड़े उत्साह के साथ राम भक्त बसंत शामिल हुए हैं और जिस प्रकार सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया है तो लगता है कि राम लला दूल्हा बनकर जनकपुर जा रहे हैं और अयोध्यावासी काफी आनंदित है।