फैजाबाद। कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में समाज सेवी बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रबंधक रहे धीरेंद्र नाथ वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इन्हें व इनके सहयोगियों को पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने सदस्यता दिलाई और कहा देश की सबसे पुरानी और सभी को साथ लेकर चलने वाली एवं देश को संपूर्ण विश्व में स्थापित करने वाली कांग्रेस पार्टी में आप सभी का स्वागत एवं अभिनंदन है आप तमाम वर्गों का का सहयोग ऐसे समय में निरंतर कांग्रेस से जुड़ता जा रहा है जब कुछ ताकतें देश को विखंडित करने पर लगी हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी के रहते हुए ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया इसी के साथ मोहम्मद इमरान अंसारी व शादाब अहमद खान ने समाजवादी पार्टी छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अ.भा.के सदस्यध्प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी ही सभी को साथ लेकर चलती है और सभी को सम्मान देती है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, प्रदेश सचिव सुनील पाठक,इकबाल मुस्तफा,जगदीश श्रीवास्तव,हरे कृष्ण गुप्ता,धीरेंद्र सिंह बब्लू,हर्ष शर्मा,अंकित जैन,संतोष गौड़ आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे। इसी के साथ स्वर्गीय राजीव गांधी जी के 74 वी जयंती के अवसर पर जिला महानगर सेवा दल द्वारा गुलाब बाड़ी उद्यान में वृक्षारोपण कर राजीव गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया वृक्षारोपण करने वालों में सेवादल जिला अध्यक्ष हरेकृष्ण गुप्ता,अतिरिक्त मुख्य संगठक संजय वर्मा,महानगर सेवादल अध्यक्ष बसंत मिश्रा,महिला अध्यक्ष खुशबू बानो,वाजिद अली शाह,अंजू सोनकर,विजय रावत,अशोक कोरी,भगवती देवी आदि सेवादल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
धीरेंद्र नाथ वर्मा ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
11
previous post