फैजाबाद। कहावत है बून्द बून्द से घड़ा भरता है , केरल में आई भयानक बाढ़ त्रासदी ने पीड़ितो के लिए कुछ ऐसा ही किया एन एस यू आई के कार्यकर्ताओं ने , जिन्होंने चंद रुपयों से लगभग 5000 रुपये इकट्ठा कर लिए है । केरल में भयानक तबाही के बाद एक के बाद एक मदद जहाँ केरल पीड़ितों को पहुँच रही है वही एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष हिमांशु पांडे के नेतृत्व में छात्र संघ उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी शिवम पांडे, शोभित शुक्ला, रीत मणि मिश्रा, प्रखर श्रीवास्तव ने मिलकर विद्यालयों में चंदा इकट्ठा किया । एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष हिमांशु पांडे का कहना है कि फैजाबाद से जितनी ज्यादा संख्या में हो सकेगा केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा जाएगा । केरल में आई भीषण बाढ़ त्रासदी में हर नौजवान कंधे से कंधा मिलाकर केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आना चाहता है । वही हिमांशु ने अपील भी की कि ज्यादा से ज्यादा लोग केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आये जिससे उन घरों और परिवारों के लिए मदद भेजी जा सकें जो बाढ़ से ग्रसित है । केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए श्याम सुंदर सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मणिशंकर तिवारी , अध्यापक आत्मानंद गौड़, जयंत पाठक वारिज नयन शर्मा, आशीष द्विवेदी, दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद शर्मा , बापू बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मधुबाला कनौजिया , साहबदीन सीताराम इंटर कॉलेज कि सुनैना मिश्रा एवं सीमा पाठक के साथ विद्यालयों के विद्यार्थियों भी मदद को सामने आए। वही एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष हिमांशु पांडे ने कहा फैजाबाद से जितनी भी मदद भेजी जा सकेगी भेजी जाएगी ।
1
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail