अमन चैन के नाम से जानी जाएगी धन्नीपुर की मस्जिद : डॉ. अनिल सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के लागों ने IICF पदाधिकारियों का किया स्वागत

अयोध्या। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संरक्षक व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के डॉ. इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एकता अखंडता विश्व बंधुत्व भाईचारे बनाए रखने हेतु मंच दृढ़ संकल्पित है उक्त विचार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अवध प्रांत प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एकता अखंडता भाईचारा बनाए रखने हेतु जो भी संस्थाएं एवं व्यक्ति कार्य करेगा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच निरंतर ऐसे प्रबुद्ध जनों का स्वागत एवं अभिनंदन करता है उसी कड़ी में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर इंडो स्लामिक कल्चरल फाउंडेशन धन्नीपुर ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा धन्नीपुर में ध्वजारोहण पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु पौधरोपण तदुपरांत मस्जिद का शुभारंभ के अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों और समाज के बौद्धिक जनों के द्वारा ट्रस्ट के सम्मानित महानुभाव को बुके देकर के का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में सर्वधर्म समभाव की भावना है सर्वे भवंति सूखना की भावना से कार्य किया जाता है राष्ट्र के कल्याण के साथ-साथ विश्व के कल्याण की भावना भारतीय संस्कृति में रची बसी हुई है उसी संस्कृति को इतिहास हमेशा दोहराता रहता है आप जिस भी कालखंड में देखेंगे सनातन संस्कृत ऐसा एक अमूल उदाहरण हमेशा देती रहती है आज उसी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक डॉ इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में यह प्रतिनिधि मंडल ने इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट के सम्मानित सदस्यों द्वारा राष्ट्र की भलाई हेतु वृक्षारोपण आदि कार्य तथा भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए कैंपस में पुस्तकालय बृहद भोजनालय संग्रहालय आदि कार्य मस्जिद के द्वारा संचालित किया जाना है जो जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर सभी के लिए है तथा भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के उस विचारधारा को बल देते हुए जिसमें उन्होंने कहा है कि सबका साथ सबका विकास ऐसे पवित्र उद्देश्य के साथ यह ट्रस्ट जो काम कर रहा है वह काबिले तारीफ है मुस्लिम राष्ट्रीय मंच तन मन और धन से ऐसे संस्थाओं के साथ खड़ा है इंडो इस्लामिक कल्चर के चेयरमैन जफर अहमद फारुकी को प्रो. आरके सिंह ने ग्यारह हजार(11000) व उनकी पत्नी डॉ सुनीता सिंगर ने भी ग्यारह हजार (11000)का चेक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अवध प्रांत प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सिंह के माध्यम से सौंपा ट्रस्ट के चेयरमैन ने उन्हें धन्यवाद दिया। ट्रस्ट के चेयरमैन व सदस्यों का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से रिजवान गांधी घोसियाना संपर्क प्रमुख अयोध्याॉ हाजी सईद अहमद महानगर संयोजकॉ राशिद अंसारी जिला संयोजकॉ सैयद गुलाम अशरफॉ सैयद फैसल सहसंयोजकॉ दिलशाद बोस, सगीर, अनवर खान, राशिद अंसारी आदि प्रमुख लोग रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya