-मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी ने सरफेस पार्किंग के लिए भूमि का किया निरीक्षण
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को बेहतर सुविधाओं यथा-सुचारू आवागमन एवं वाहनों के पार्किंग आदि के लिए उपयुक्त भूमियों का भौतिक निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय ने सर्वप्रथम उदया तिराहा (चौदह कोसी एवं पंचकोसी जंक्शन स्थल) के पास बड़े भू-भाग पर सरफेस पार्किंग व अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए उपलब्ध भूमि का अवलोकन किया।
अगले चरण में अधिकारी द्वय ने ब्रम्हकुण्ड सहित राजघाट उद्यान से गुप्तारघाट तक बंधा मार्ग के किनारे विभिन्न भूमियों का अवलोकन किया तथा अधिकारी द्वय ने रेजीडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या, सहायक अभिलेख अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को स्वयं व अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा नियमित बंधे मार्ग का भ्रमण करने तथा बंधे व उसके आसपास स्थित सरकारी भूमियों/परिसम्पत्तियों को किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण से मुक्त रखने के निर्देश दिये।
इस दौरान अधिकारी द्वय ने राजघाट के बंधे व ब्रम्हकुण्ड के बीच स्थित भूमि पर भी बड़ी संख्या में वाहनों की सरफेस पार्किंग सुविधा विकसित करने सम्बंधी योजना बनाने हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर गुप्तारघाट के समीप बंधे के पास प्रस्तावित टेण्ट में आने वाले पर्यटकों के वाहनों की पार्किंग के लिए उपयुक्त भूमि का चयन करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभिलेख अधिकारी रामकुमार शुक्ला, रेजीडेंट मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव व एडीए के अधिकारीगण सहित अन्य सम्बंधित लेखपाल व कर्मचारी उपस्थित रहे।