ब्रह्मलीन होने से संत समाज सहित उनके भक्ति में शोक की लहर
गोसाईगंज । गोसाईगंज कस्बे से 5 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध देवला धाम आश्रम के परम श्रद्धेय गुरुजी का शनिवार को निधन हो गया। स्वामी संत श्री जगत आनंद महाराज जी मानवों में श्रेष्ठ परम पावन प्रमुख स्वामी महाराज करुणा और विनम्रता की मूर्ति थे। संत श्री जगत आनंद महाराज के ब्रह्मलीन होने से संत समाज सहित उनके भक्ति में शोक की लहर छा गई । वह पिछले कई दिनोंं से अस्वस्थ चल रहे थे।शनिवार को दोपहर शुगर लेवल अधिक होने से उनका निधन हो गया।बताते चले क्षेत्र व आसपास के उनके सैकड़ों भक्त उनके दर्शन के लिए रोज जाते थे।वह एक सिद्ध संत पुरुष थे।
उनके कई भक्तों ने उनके बारे में बताया कि महाराज जी में सेवाभाव की अधिकता के कारण उनका मन मानव और धर्मसेवा में अधिक लगता था और सांसारिक जीवन से उनका कोई प्रेमभाव कभी नहीं रहता था। वह हम सबके लिए मार्गदर्शक थे। उनके साथ हुई मुलाकात मैं कभी नहीं भूल सकता। उनकी याद हम सबको बहुत आएगी ।