in

अवध विवि में 15 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने कोविड-19 के बढते प्रकोप को देखते हुए 01 मई से 15 मई, 2021 तक विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। कुलपति ने परिसर के समस्त संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, समन्वयकों व संयोजकों के साथ ऑनलाइन बैठक कर कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए विचारोपरान्त निर्णय लिया है।

इस अवधि में विश्वविद्यालय परिसर एवं संस्थान में कोई भी छात्र, शिक्षक, कर्मचारी अथवा अधिकारी उपस्थित नहीं रहेंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि कोरोना के बढ रहे संक्रमण को रोकने के लिए कुलपति प्रो0 सिंह ने शैक्षिक सत्र 2021 के प्रथम चरण में संशोधित अवकाश 01 मई से 15 मई, 2021 तक कर दिया है। अवशेष ग्रीष्मकालीन अवकाश के सम्बन्ध में निर्णय तत्कालीन विद्यमान परिस्थितियों तथा विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं के अधीन लिए जायेंगे।

इसे भी पढ़े  दोहरे हत्याकाण्ड में दोषसिद्ध दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

देवला धाम के प्रमुख संत जगतआनंद का निधन

रिहायशी जगह से कबाडियों को हटाने की मांग