-बैनामे का मकान कुर्क, परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के पारा धमथुवा गांव में उप जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश के बाद विवादित मकान को कुर्क करने पहुंची पुलिस व प्रशासनिक टीम तथा परिवार वालों के बीच घंटों मकान के अंदर से सामान निकालने को लेकर विवाद होता रहा। पुलिस के बल प्रयोग करने के बाद किसी तरह मकान में ताला लगाया जा सका।
पारा धमथुवा गांव के दिनेश कुमार अग्रहरि व चंद्र प्रकाश अग्रहरि के बीच कई महीनों से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। चंद्र प्रकाश अग्रहरि उक्त मकान को अपना मकान बता रहे थे, जबकि वह मकान दिनेश कुमार अग्रहरी के नाम रजिस्ट्री बैनामा था। थाना कुमारगंज पुलिस ने विवाद बताते हुए कुर्क करने की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया था। स्थानीय पुलिस ने एसडीएम मिल्कीपुर को कार्यवाही के लिए रिपोर्ट भेजी थी। जिसके आधार पर न्यायालय द्वारा विवादित मकान को कुर्क करने का आदेश दिया था।
इसका अनुपालन करने के लिए नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय भारी पुलिस बल के साथ सोमवार को मौके पर पहुंचे थे। जहां मौजूद दिनेश कुमार के परिवारीजन मकान से बाहर निकलने को तैयार नहीं थे। पुलिसकर्मियों व महिलाओं में काफी नोक झोंक भी हुई । नायब तहसीलदार ने बताया कि एसडीएम न्यायालय के आदेश के बाद कार्यवाही की गई है। दोनों पक्ष अपनी बात न्यायालय के सामने अभी भी रख सकते हैं। जबकि दिनेश कुमार अग्रहरि का कहना है कि हाई कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर सुनवाई कार्यवाही करने को एसडीएम न्यायालय को कहा है। इसके बावजूद भी भी मेरा मकान कुर्क कर दिया गया। अब मेर परिवार को खुले में ही रहना पड़ेगा। एसडीएम साहब ने राजनैतिक लोगों के दबाव में आकर हमारा घर कुर्क किया है।