in

करोड़ों का बजट होने के बाद भी ठप पड़ा है विकास कार्य

-नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज के सभासदों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सोहावल। शनिवार को नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज सभासदों द्वारा तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। सभासद/ किसान नेता वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज के विभिन्न वार्डो में जल भराव बराबर बना रहता है। बरसात होने पर तहसील परिसर मे पानी लबालब भर जाता है। अस्पताल रोड पर जल भराव बराबर बना रहता है।

पूरे नगर पंचायत में टूटी-फूटी नालियां गंदगी से भठी पड़ी हुई है। जैसे स्टेशन रोड पुलिस चौकी के पीवएसवकेव स्कूल के अगल- बगल खिरौनी भुलई का पुरवा साल्हेपुर निमैचा कटरौली सोहावल सारा बिशनपुर उचितपुर कटरौली आदि जगहों पर नालियों पर ढक्कन तक नहीं लगाया गया है। नगर पंचायत में आबादी के पास कूड़ो का अंबार लगा हुआ है। जिसमें डेंगू जैसे रोग फैलने की आशंका बनी हुई है।जिसके कारण नगर पंचायत वासियों में काफी आक्रोश बयाप्त है। उक्त कर्मियों के निस्तारण हेतु नगर पंचायत के सभी सभासदों द्वारा पूर्व में अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भी दिया जा चुका है।

बोर्ड की बैठक में उक्त कमियों के निस्तारण कराए जाने की चर्चा भी की जा चुकी है किंतु सचिन कुमार चौधरी नगर पंचायत अधिकारी के स्थिलता के कारण नगर पंचायत में कोई विकास कार्य निर्माण कार्य मरम्मतकार्य नहीं हो पा रहा है। जबकि नगर पंचायत में करोड़ों का बजट पड़ा हुआ है। यदि प्रशासन द्वारा समय से समुचित कार्रवाई नहीं की गई तो नगर पंचायत में कोई भी विकास कार्य होना संभव नहीं प्रतीत होता है जो नगर पंचायत की जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में विकास कर नहीं कराया जा रहा है। जिससे क्षेत्र की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है।

तहसीलदार ने एक हफ्ते का समय लेकर नगर पंचायत मे विकास कार्य करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते समय सभासद शुभम यादव, सभासद प्रतिनिधि दिनेश कुमार चौधरी, राम अभिलाष यादव राजेंद्र किसान मोहम्मद हलीम राम गनेश आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

कांग्रेस शोषित वंचित समाज की सदैव रही हितैषी : निर्मल खत्री

पांच लाख गांवों तक पहुंचाया जाएगा रामलला का पूजित अक्षत