in

कांग्रेस शोषित वंचित समाज की सदैव रही हितैषी : निर्मल खत्री

-अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी की हुई संगठनात्मक बैठक, भाजपा व बसपा से टूट कर आए सैकड़ों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन


अयोध्या। जिला अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर हुई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के जिलाध्यक्ष राम सागर रावत ने किया व संचालन पीसीसी सदस्य राम अवध ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री ने कहा अनुसूचित जाति का व्यक्ति कांग्रेस का परंपरागत वोटर था जब तक दलित समाज कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा रहा तब तक कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार रही। श्री खत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी शोषित वंचित समाज की सदैव हितैषी रही है।

जहां अन्य दलों ने इस समाज को सिर्फ वोट वोट बैंक समझा वहीं कांग्रेस पार्टी ने भारतीय संविधान में तमाम विशेष अधिकार देकर दलित समाज को सदैव राजनीतिक और आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने का प्रयास किया। कांग्रेस कार्यालय पर हुई बैठक में जिला अध्यक्ष रामसागर रावत ने अपनी कमेटी की भी घोषणा की जिसमें उदय राज रावत, अजय चंद कोरी, श्री चन्द्र रावत को उपाध्यक्ष , राजित राम कोरी को महासचिव तथा श्रीमती ऊषा कोरी को महिला अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद रावत को मिडिया प्रभारी, नियुक्त किया गया।

इसके अतिरिक्त उमाकांत कनौजिया, जगतपाल रावत, शौरभ कनौजिया, राज प्रताप को महासचिव , विशाल, राम उजागिर, कमलेश गौतम, राम नरेश, प्रदीप कुमार रावत, सुनील रावत, आशीष रावत, साहब बरदान, रोहित कुमार, रिंकू रावत, विजय कुमार, राम अवतार, मनोज पासवान को सचिव तथा बलवंत रावत, विधान को प्रचार मंत्री पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर भाजपा व बसपा से टूट कर आए सैकड़ों की तादात में दलित समाज के लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिन्हें पूर्व सांसद डॉ श्री निर्मल खत्री जी ने पार्टी का झंडा थमाकर सदस्यता दिलाई।

कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वाले मुकेश रावत, अरूण रावत, विकास रावत, राजू, ओमप्रकाश, बृजेश रावत , मनोज रावत,सरोज कुमार,कमल राज,सारंश कुमार, राम मूरत, राम मिलन रावत,अरबिंद कुमार, हीरालाल, रंजीत अर्जुन,बीरू,बदलू,चेतन कुमार,बिवेक,सोनू, दिलीप,मुखतार, मोहम्मद आजम खां,शारुख खान, आदि प्रमुख थे।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष रामसागर रावत ने कहा कमेटी मजबूत और सक्रिय लोगों को तरजीह दी गई। जल्द ही कांग्रेस पार्टी का अनुसूचित विभाग प्रकोष्ठ ब्लॉक और गांव स्तर पर अपने पदाधिकारी नियुक्त करके संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करेगा। इस अवसर पर राम रतन, राजेन्द्र प्रसाद रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष बेद सिंह कमल, अशोक कनौजिया, पूर्व जिलाध्यक्ष राम दास वर्मा, रमेन्द्र त्रिपाठी, मथुरा प्रसाद,राम बहादुर सिंह, प्रवीण श्री वास्तव, डॉ राज कुमार मौर्य आशीष यादव,सरजू प्रसाद वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  आवंटी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर तानी रिवाल्वर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए अभी से जुटें सपा कार्यकर्ता : पारसनाथ यादव

करोड़ों का बजट होने के बाद भी ठप पड़ा है विकास कार्य