अयोध्या। जिला अस्पताल अयोध्या में संकल्पसंस्थान में तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।रक्तदान शिविर में अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर कई नौजवानों ने समाज सेवा का एक नया संकल्प लिया।अपने जन्मदिन पर रक्तदान करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक रणजीत यादव ने अपने जन्मदिन पर 5 वी बार रक्तदान करते हुए सभी नौजवानों से रक्तदान की अपील किया।अपने जन्मदिन पर प्रथम बार रक्तदान कर रहे अभिषेक सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही।ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर डी सिंह ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर रहे सभी रक्तदाता साथियों को संकल्पसंस्थान की ओर से सम्मान पत्र दिया।संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि विगत 5 वर्षों से रक्तदान के छेत्र में जागरूकता आयी है।जिससे जिला अस्पताल का ब्लड बैंक सदैव भरा रहता है,इसके लिए सभी रक्तदाता साथियों को हार्दिक आभार है।रक्तदान शिविर में अंशू सिब्बल, आशीष जायसवाल,मो शाहीक, मयंक दुबे,ओम नारायण दुबे, राजनारायण तिवारी,विष्णु पाण्डेय, आर के यादव, ममता खत्री मौजूद रहे।।
पुलिस उपनिरीक्षक रणजीत यादव ने रक्तदान कर मनाया जन्मदिन
54
previous post