उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन हेतु जनपद पर यथासम्भव एक ही संकलन केन्द्र स्थापित किया जाय
लखनऊ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0 डॉ0 दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां योजना भवन में मण्डलीय/जनपदीय शिक्षा अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी ।
समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों में स्थापित सी0सी0टी0वी0 कैमरे का नियमित संयोजन तथा जनपदीय कन्ट्रोल रूम का राज्य स्तर पर स्थिति कन्ट्रोल रूम से ब्राडवैण्ड कनैक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया जाय। साथ ही गत वर्ष के कक्ष निरीक्षकों/परीक्षकों के मानदेय भुगतान की त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उत्तर पुस्तिकाओं के
संकलन हेतु जनपद पर यथा सम्भव एक ही संकलन केन्द्र स्थापित किया जाय, विशेष परिस्थितियों में ही उप संकेन्द्र की स्थापना की जाय। प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा, उ0प्र0 शासन श्रीमती आराधना शुक्ला ने कहा कि नकल विहीन परीक्षाएं कराने का दायित्व सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक का होगा तथा उनका पर्यवेक्षण का कार्य सम्बन्धित मण्डलीय
संयुक्त शिक्षा निदेशक का होगा। उक्त समीक्षा बैठक में विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, श्री राजेश कुमार, श्री उदयभान त्रिपाठी, श्री कुमार राघवेन्द्र सिंह, श्री जय शंकर दुबे, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) श्री विनय कुमार पाण्डेय सहित शासन एवम् माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।