विशेष कवर के माध्यम से अयोध्या में होने वाले दिव्य दीपोत्सव के कार्यक्रम का पूरे विश्व में प्रचार होगा विशेषतौर पर पूरे विश्व में डाक टिकट संग्रह करने वालो के ज्ञानवर्धन तथा वैश्विक स्तर पर लगने वाली डाक टिकट प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगो को अयोध्या के इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी एवं यहाँ आने की प्रेरणा मिलेगी
फैजाबाद। अयोध्या स्थित राम कथा पार्क में छोटी दीपावली पर डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय फैजाबाद की ओर से आयोजित दिव्य दीपोत्सव के कार्यक्रम को अंतर्राष्ट्रीय महत्व का बनाते हुए डाक विभाग ने विशेष कवर जारी करायाद्य विशेष कवर का अनावरण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रिमोट सेंसिंग एवं एल्बम के माध्यम से राम जन्म भूमि न्यास के महंत नृत्य गोपाल दास द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाक विभाग के महकमे से उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल विनय प्रकाश सिंह, प्रदेश की पर्यटन महिला व बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, औद्योगिक मंत्री सतीश महाना, नेपाल की पर्यटन मंत्री उषा यादव ने विशेष कवर आवरण कराया । विशेष कवर के माध्यम से अयोध्या में होने वाले दिव्य दीपोत्सव के कार्यक्रम का पूरे विश्व में प्रचार होगा विशेषतौर पर पूरे विश्व में डाक टिकट संग्रह करने वालो के ज्ञानवर्धन तथा वैश्विक स्तर पर लगने वाली डाक टिकट प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगो को अयोध्या के इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी एवं यहाँ आने की प्रेरणा मिलेगी जिससे प्रदेश का पर्यटन भी बढ़ेगा द्य इस अवसर पर लखनऊ परिक्षेत्र के पोस्टमॉस्टर जनरल जीतेन्द्र गुप्ता, प्रवर अधीक्षक डाकघर जे०बी० दुर्गापाल, फैजाबाद के मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, निरीक्षक डाकघर मनोज कुमार, डाक सहायक वी०के० पाण्डेय, रमेश चन्द्र इत्यादि उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.