पुलिस ने छः नामजद एक अज्ञात के विरुद्ध नौ धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के लिए आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों सहित दो आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु की है।
सोहावल । रौनाही थाना क्षेत्र के ड्योढी बाजार में राजेश कुमार की अनुपस्थित में परिवार रह रहा था। बीती रात मुस्लिम समुदाय के दो लोग घर के बाहर लगा एलईडी बल्ब निकाल कर घर में घुसने का प्रयास किया। आहट सुन गुहार लगाने पर बाजार में रह रहे परिवार कृष्ण कुमार, अभिषेक, प्रेम कौशल, पप्पू चौहान को आता देख दोनो मौके से फरार हो अपने घर में घुस गये।
पीड़ित शिवकुमार कौशल ने बताया कि महबूब आलम एक, संप्रदायिक किश्म का अपराधी होने के कारण एक सुनियोजित घटना को अंजाम देने के लिए उसके घर पर पहुचते ही करिया, गुड्डू, दिलशाद, लल्ला निजाम एक अन्य अज्ञात ने लाठी डंडो भाला आदि से प्रहार करते हुए अपने घर के कमरे में खींच ले गया। कृष्ण कुमार कौशल अभिषेक पप्पू चौहान प्रेम कौशल स्थानीय बाजार वासियों के पहुंचने से सबकी जान बची। बृजेश कौशल की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण दलबल स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति सम्भालते हुए आधा दर्जन से अधिक संदिग्धो को हिरासत में लेकर पूछताछ तथा दो नामजद आरोपी को गिरफ्तारी की। बावजूद इसके मुख्य शातिर आरोपी महबूब आलम, करिया, दिलशाद, का पुलिस द्वारा गिरफ्तार नही किए जाने से आक्रोशित व्यापार अधिकार मंच जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह के तत्वाधान में ड्योढ़ी बाजार बंद रहा। व्यापारियो के अनुसार मुख्य आरोपी कई वर्षो से दबंगई कर दो समुदायो में संघर्ष करा रहा बावजूद इसके स्थिति नाजुक होते ही मौके से फरार हो जाता है।
पुलिस राजनैतिक दांव पेंच के चलते गिरफ्तार नही कर पाती। हालाकि मामले में पुलिस स्थिति समान्य तथा दो को हिरासत में लेकर पांच अन्य को शीघ्र गिरफ्तार कर धारा-147-148-323-308-336-427-452-504- 506 में जेल भेजने का दावा कर रही है।