कायाकल्प टीम ने कूलर से तत्काल पानी निकालने का दिया निर्देश

अयोध्या। नगर से लेकर गांव तक डेंगू का कहर व्याप्त है तथा जिला चिकित्सालय में भी 278 डेंगू पॉजिटिब मरीज की पुष्टि जांच में हो चुकी है। कायाकल्प जांच दल ने अचानक जिला चिकित्सालय अयोध्या पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया जांच दल ने निरीक्षण के दौरान पाया कि विभिन्न वार्डों में लगे कूलर चलाये नहीं जा रहे हैं परन्तु उसमे पानी भरा हुआ है। कूलरों के आसपास डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों को मंडराते देख जांच दल सख्त हो गया और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.के. राय को सख्त हिदायत दिया कि कूलर को तत्काल जल रिक्त किया जाय।
जांच दल में पूर्व संयुक्त निदेशक अलीगढ़ डा. राजेन्द्र वार्ष्णेय, सलाहकार डा. अपराजिता मेहरा व डब्लूएचओ अर्थ काउंसलर डा. जितेन्द्र पाण्डेय शामिल थे। विभिन्न वार्डां में जांच के दौरान टीम के साथ चिकित्सालय के मैनेजर अमित गहलोत भी मौजूद थे। जांच दल ने ओपीडी आउटडोर, ओपीडी इमरेजेंसी, आर्थो, इमरजेंसी, फीमेल सर्जिकल, डेंगू व चाइल्ड वार्ड का गहन निरीक्षण किया खास तौर पर दवा और सामानों के रखरखाव तथा सफाई व्यवस्था को देखा गया। सफाई व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर दल के सदस्यों ने सीएमएस व प्रबंधक को हिदायत दिया कि व्यवस्था में सुधार लाया जाय।