मिल्कीपुर। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में 13 प्वाइंट रोस्टर के विरोध में महाविद्यालयों में पठन-पाठन कर रहे समस्त एससी एसटी ओबीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा में हो रहे जातीय भेदभाव व उत्पीड़न के खिलाफ एससी एसटी / ओबीसी के छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित नरेंद्र उद्यान में उपस्थित होकर 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में उपस्थित सभी आक्रोशित छात्र छात्राओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार के विरुद्ध में नाराजगी जताते हुए कहा कि 200 प्वाइंट रोस्टर पर पुनः अध्यादेश लाया जाए छात्रों का यहां भी कहना है कि वर्तमान केंद्र सरकार भारतीय संविधान के नियमों का उल्लंघन कर रही है।
इस 13 प्वाइंट लागू होने से सभी ओबीसी एससी एवं एसटी छात्रों का भविष्य उच्च शिक्षा अंधकार में जाता दिख रहा है । जब इसके संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति जे एस संधू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी मांग के लिए धरना प्रदर्शन कर रहते हैं यही नहीं पूरे भारत में विद्यार्थी अपने मांग के लिए धरना प्रदर्शन करते हैं यह कोई नई बात नहीं है।
8
previous post