फैजाबाद। ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जनपद शाखा द्वारा क्रमिक आंदोलन के क्रम में बुधवार को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन में धरना प्रदर्शन किया गया धरने में तय किया गया की आगामी 7 जून से 10 जून तक सांसद तथा विधायक गणों से मुलाकात कर अपनी मांगों के समर्थन में तर्क प्रस्तुत कर उनके समक्ष साथियों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपनी मांगों के समाधान हेतु पुरजोर मांग की जाएगी आज के धरना कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष शंभू नाथ पाठक एवं मंत्री नीरज सिंह ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार शुक्ला व प्रांतीय प्रतिनिधि पंकज मिश्रा आंदोलन की रणनीति तय की गौरतलब है कि संगठन की 3 सूत्रीय प्रमुख मांगों में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट के स्थान पर स्नातक किया जाना शामिल है धरने में संतोष पांडे सुनील कुमार विजय चैधरी ध्रुव कुमार सिंह अनिल सिंह यास्मीन बानो आदि राज्य कर्मचारी शामिल थे।
Check Also
ससुराल आए युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, लखनऊ रेफर
अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए पड़ोसी जनपद बाराबंकी निवासी एक युवक …