नगर निगम महापौर को टैक्सी मालिकों व चालकों ने सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। आदर्श टैक्सी एसोसिएशन से जुड़े विक्रम ऑटो मालिकों व चालकों के साथ नगर निगम पार्षद व आयुक्त ने पार्किंग शुल्क को लेकर बैठक किया। एसोसिएशन का कहना था कि लॉकडाउन के दौरान विक्रम ऑटो व टैक्सी का परिचालन पूरी तरह ठप्प था जिसके कारण इस कारोबार से जुड़े लोग घोर आर्थिक संकट में आ गये हैं ऐसे में पार्किंग शुल्क लेना न्यायोचित नहीं है। संगठन के अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय का कहना था कि नगर निगम प्रशासन द्वारा अपने कर्मचारियों से पार्किंग स्टैंड का कर वसूल कराया जा रहा है। यही नहीं पार्किंग शुल्क को बढ़ाकर 60 रूपये कर दिया गया है। लॉकडाउन की गाइडलाइन के निर्देशानुसार टैक्सी चालक व मालिक ने परिचालन पूरी तरह बंद रखा था। संगठन का यह भी कहना है कि परिवहन विभाग के परिमिट शर्तां का पालन भी टैक्सी मालिक व चालक कर रहे हैं ऐसी दशा में यह जरूरी हो गया है कि नगर निगम प्रशासन पार्किंग कर वसूली पर तत्काल प्रभाव से रोंक लगाये जिससे आर्थिक संकट के शिकार बने चालक व मालिकों को राहत मिल सके। एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया कि इस सम्बन्ध में एक मांगपत्र मुख्यमंत्री को भी भेजा गया है।