फैजाबाद। सेवानिवृत्त शिक्षकों के अन्तिम भुगतान के सम्बध में जू0हा0 स्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री चन्द्रजीत यादव के नेतृत्तव में प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य कोषाधिकारी राजेश पाण्डेय से मुलाकात कर देयकों के शीघ्र भुगतान करने की माँग किया। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य कोषाधिकारी को बताया कि 93 शिक्षक सेवानिवृत्त हुए है, जिसमें से सभी शिक्षकांे की पत्रावलियाँ लेखा कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है किन्तु उनके देयकों का भुगतान उनके खाते में नही हुआ है। मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि कोषागार में समय से ट्रांजक्शन लेखाधिकारी द्वारा न किए जाने के कारण टोकन निरस्त किया जा चुका है। जिसके लिए पुनः से टोकने निर्गत किया जायेगा। उन्होने कहा कि समय से टोेकन प्राप्त होते ही ट्राजंक्शन सम्बन्धित के खाते में कर दिया जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल ने जब सेवानिवृत्त शिक्षकों की पत्रावलियों के सम्बन्ध में लेखाधिकारी से जानकारी किया तो पता चलाा कि 93 देयको ंमें से मात्र 40 शिक्षकांें के अन्तिम देयकों का भुगतान उनकें खातों में हो पाया है। कार्यालयी सुस्ती का आलम यह रहा कि 16 अप्रैल को लगभग 45 शिक्षकों का टोकन निर्गत होने के बावजूद भी सम्बन्धित के खातों में ट्रांजक्शन नही हो पाया। जिससे माह की अन्तिम तारीख बीतनें के बाद टोकन स्वतः निरस्त हो गया। जिसके लिए लेखाधिकारी ने आश्वासन दिया कि दो-तीन दिन के अन्दर पुनः टोकन प्राप्त कर शीघ्र भुगतान कराया जायेगा। जिन शिक्षकों का टोकन प्राप्त होने के बाद भी भुगतान नही हो पाया उनमें पुर्णवासी, मायाराम वर्मा, रघुनाथ, रामचन्द्र, दूधनाथ, चन्द्रोदय, देवीशरण, भगौती, रामसुन्दर, दाताराम, धमसादीन, रामशंकर, रामतीर्थ, रामधर, राममिलन, सोनकली, सूर्यबक्श, परमानन्द, नौरंगी, राजकुमारी, सत्यवती, शीतला, बीना, गंगाप्रसाद, दीपा, सुषमा, सुशीला, प्रेमा देवी, सियाराम, तारावती, राजमणि पाण्डेय, हरिहर प्रसाद, अंजुम साहीन है। इसके अतिरिक्त शेषकुमारी, उग्रसेन सिंह, दुर्गाप्रसाद, देवीविशाल, पतिराम, राकेश कुमार शुक्ल, मो0 जावेद, कलावती सिंह, राम कुमार सिंह, का भुगतान खाता गलत होने के कारण एवं रामचन्दर, जयराम, अम्बिका प्रसाद का आई0एफ0एस0सी0 कोड गलत होेने के कारण भुगतान नहीं हो पाया। जिला महामंत्री चन्द्रजीत यादव ने बताया कि जिन शिक्षकों के देयकों का भुगतान उनके खातों में नहीं हुआ है वे अपने बैंक पासबुक के प्रथम पेज की फोटोकापी लेखाधिकारी कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध करा दें या जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के पदाधिकारी को अतिशीघ्र उपलब्ध करा दें जिससे उनके देयकों का भुगतान शीघ्र कराया जा सके। लेखाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सुनील वर्मा ने बताया कि सूयर्य बक्श पाल, शिव बहादुर, हरीनाथ पाण्डेय, विरला प्रसाद, जगन्नाथ, प्रतिभा पाठक, मिश्रीलाल, एवं चन्द्र प्रकाश शुक्ल के देयकों का भुगतान उनके खातों में दो-तीन दिन में हो जायेगा। महामंत्री के साथ प्रतिनिधि मण्डल में सम्मिलित वरिष्ठ जिला/मण्डल उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण श्रीवास्तव, मण्डलीय मंत्री अमरजीत वर्मा, संयुक्त मंत्री मो0 मेहदी खान, व कासिम मेंहदी ने अधिकारियों को 15 मई तक समस्त सेवानिवृत्त शिक्षकों का भुगतान करने हेतु कहा है।