पेंशन को लेकर सरकार अपना रही दोहरा मापदंड : संजय सिंह
अयोध्या। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर तमाम शिक्षक कर्मचारियों ने गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया ।धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष एसपी तिवारी के नेतृत्व में किया जा रहा है धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता शिव बहादुर यादव व संचालन पंकज यादव ने किया। धरना को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा सरकार के इस कार्य को दोहरे मापदंड पर आधारित बताया एक तो नेता अपनी पुरानी पेंशन चाहते हैं और उसका लाभ ले रहे वहीं दूसरी तरफ नए कर्मचारी को एनपीएस के दायरे में रखा जा रहा है । सरकार जब तक हमारी मांगे नहीं पूरी करती है तब तक हम लोगो का आंदोलन जारी रहेगा , वहीं प्रांतीय कोषाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहां की सरकार हर हाल में पुरानी पेंशन को बहाली करें। दोपहर बाद सभी कर्मचारी के पदाधिकारी देंगे अपनी अपनी गिरफ्तारी ।
इस मौके पर इस मौके पर पंकज यादव ,संजय सिंह ,शिव शंकर यादव, अरुण कुमार तिवारी, शिवकुमार मिश्र ,प्रेम कुमार वर्मा, श्यामजी वर्मा, देवेश पांडे, संजय पांडे ,मनोज यादव, विवेक चौधरी, अवधेश वर्मा ,ज्ञानचंद राम भरोसे, राम सुरेश शर्मा, अमर नाथ वर्मा, देवेंद्र सिंह , हरीश यादव, रंजीत वर्मा ,अवधेश प्रताप सिंह, सुनील प्रताप सहित कई शिक्षक संघ के लोग मौजूद रहे।