– पूर्व मंत्री पवन पांडेय का प्रदेश सरकार को पत्र, अयोध्या वासियों से किया वादा
अयोध्या। सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेज नरायन पांडेय पवन ने प्रदेश सरकार को खुला पत्र भेजकर मेडिकल कॉलेज में मेदांता अस्पताल जैसी सुविधाओं की मांग की है।
कहा कि अयोध्या भारत के प्राचीनतम धार्मिक स्थलों में से एक है। यह पावन धरती हमारी वजह से नही बल्कि हम सब इस की वजह से जाने जाते हैं। हम देश के किसी भी कोने में हों तो भी खुद को अयोध्यावासी कहते हुए गौरवान्वित होते हैं। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि इस अयोध्या को उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं से लैस किया जाए।
देश एवं प्रदेश सरकार से यह मांग कि है कि अयोध्या की मान मर्यादा और गरिमा का सम्मान करते हुए एम्स बनवाया जाए। अयोध्या के मेडिकल कॉलेज को अत्याधुनिक सेवाओं से लैस किया जाए। इस अत्याधुनिक सुविधाओं से ना सिर्फ अयोध्या बल्कि आस पड़ोस के जिले भी लाभवांवित होंगे,और यह हमारी ही नही समस्त अयोध्यावासियों की मांग है।
अगर वर्तमान सरकारें ऐसा नही करती हैं तो अयोध्यावासियों को साक्षी मानकर मैं यह वादा करता हूं कि प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनी तो पिछली बार जैसे अयोध्या को ट्रामा सेंटर/मेडिकल कॉलेज/300 शैय्या का हॉस्पिटल दिया था उसी तरह 2022 में जब प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार होगी तब मैं अयोध्या के वर्तमान मेडिकल कॉलेज को मेदांता जैसी अत्याधुनिक सेवाएं, और एम्स जैसे एक बड़े हॉस्पिटल का निर्माण करवा कर उसे अयोध्यावासियों को समर्पित करूंगा।