-मण्डलायुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल
अयोध्या। समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के अयोध्या नगर निगम सदस्यता अभियान के सह प्रभारी डॉ आशीष पाण्डेय दीपू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आयुक्त अयोध्या मंडल से मिला और अयोध्या विकास प्राधिकरण के अंतर्गत तथाकित डूब क्षेत्र को आबादी क्षेत्र घोषित किये जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने में पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ,पूर्व नगर अध्यक्ष जगदीश यादव,अरुण निषाद,अरविंदकुमार निषाद,राम शरण निषाद,मयाराम यादव,तवील अब्बास,मो शाहीक,प्रतीक पाण्डेय शुभम,आशीष तिवारी,आदि लोग शामिल रहे।
नगर निगम क्षेत्र में शामिल ग्राम सभाओं में बनवाई जाए घरौनी :डॉ आशीष पाण्डेय दीपू
-डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने प्रशासन से मांग किया कि तारापुर रजौली और गौरापट्टी में बसे हुए लोग देश सेवा से निवृत्त और बेहद असहाय लोग है,अयोध्या विकास प्राधिकरण को चाहिए कि मानवीय दृष्टिकोण से जिन लोगों के मकान में नक्शे नही पास है उनसे सम्मान शुल्क लेकर उनके मकान के नक्शे को पास किए जाए क्योंकि नगर निगम और विकास प्राधिकरण ने इस छेत्र में सड़क बनवाई है और बिजली लगवाया है और पेयजल उपलब्ध करवाया है जिससे नगर निगम और बिजली विभाग को टैक्स मिल रहा है। भविष्य के लिए यदि प्राधिकरण सचेत रहेगा तो अवैध कालोनियां नही बन पाएगी, डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने मांग किया कि नगर निगम क्षेत्र में शामिल ग्राम सभाओं में घरौनी बनवाई जाए जिससे ग्रामीनवासियों को मकान का प्रमाण पत्र मिल सकें।