– तपस्वी छावनी के महंत परमहंस ने महापौर को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर शराब और मांस पर रोक लगाने की मांग को लेकर तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय को ज्ञापन दिया है।वही इस ज्ञापन में मांग की है, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग से बंद हो शराब और मांस की बिक्री बन्द की जाए।
परमहंस दास ने बताया कि अयोध्या हिंसा मुक्त क्षेत्र होने के कारण ही इसे अवध क्षेत्र कहा जाता है यहीं नहीं आध्यात्मिक नगरी होने कारण दूर दराज से लोग यहां दर्शन-पूजन व परिक्रमा करने आते हैं, इसलिये चौदह कोस की परिधि में अंडा मांस मदिरा की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए। वहीं महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि इस मामले को लेकर वह बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।दरसअल इससे पूर्व में भी महंत परमहंस दास ने राष्ट्रपति से मांग किया था। राष्ट्रपति के निर्देश पर अयोध्या के पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के आस पास से मांस की दुकानें हटाई गई थी।