-आप प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव ड्यूटी में संक्रमित होकर दम तोड़ने वालों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व एक करोड़ मुआवजा देने की उठाई मांग
अयोध्या। चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण की जद में आकर दम तोड़ने वाले शिक्षा कर्मियों के पारिवार के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये के मुवावजे की मांग उठाई है। श्री सिंह पंचायत चुनाव यूपी में संक्रमित होगा जान गवाने वाले राजकरण इंटर कॉलेज शिक्षक राजेंद्र मिश्रा के परिवार से मुलाकात किया और कहां की राजेंद्र मिश्रा परिवार में अकेले कमाने वाले थे। उनका बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है। उनका परिवार कैसे चलेगा इसका संकट आ गया है उनके परिवार को सरकार तत्काल एक करोड़ की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दे। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में शिक्षकों की मौतें योगी सरकार की चुनावी जिद का परिणाम हैं।
कोरोना संक्रमण के बीच पंचायत चुनाव कराने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गांव-गांव तक महामारी फैलाने का आरोप लगाते हुए सभाजीत सिंह ने कहा कि सीएम की जिद के कारण सैकड़ों परिवार का जीवन खतरे में है। हाईकोर्ट भी योगी सरकार को इस जिद के लिए लताड़ चुका है की चुनावी ड्यूटी के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सही तरीके से निर्वाह नहीं किया गया, सामने आया है कि राज्य निर्वाचन आयोग की लापरवाही के कारण कई शिक्षामित्र, शिक्षा प्रेरकों आदि की मौत हो चुकी है और उनके परिवार के लोग सांसों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
योगी सरकार की चुनावी जिद सरकारी कर्मचारियों की जान ले रही है। आम आदमी पार्टी शिक्षकों,शिक्षामित्रों और कर्मचारियों के साथ खड़ी है।जिन कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को सरकारी नौकरी और एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी उनके परिवार को आपकी सहायता को नौकरी दिलाने तक पार्टी इस मुद्दे को मजबूती से उठाती रहेगी।
आम आदमी पार्टी की मांग है कि कर्मचारियों के संक्रमित परिजनों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाए। शिक्षक परिवार से मिलने वाले आम आदमी पार्टी प्रतिनिधिमंडल में पार्टी की लीगल सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नदीम रजा मोहम्मद स्टाइल शामिल थे।