सोहावल। पुलिस अधीक्षक द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं मादक पदार्थ बेचनें व सेवन करने वाले के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व राम कृष्ण चुतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्र0नि0 रामाश्रय राय थाना रौनाही के नेतृत्व में उ0नि0 अश्वनी कुमार सिंह मय हमराह का0 अनूप चौधरी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अनूप सिंह के पेट्रोल पम्प से 100 मीटर आगे ग्राम बैदरापुर के पास अभियुक्त सन्तोष निषाद उर्फ बाबी पुत्र रामदेव निषाद निवासी ग्राम रतनाभारी मौजा कुन्दुर्खाखुर्द थाना रौनाही को 560 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करके एन डी पी एस में जेल भेज दिया है।
Tags 560 ग्राम गांजा ayodhya ayodhya police sohawal थाना रौनाही वक गिरफ्तार
Check Also
आकाशीय बिजली गिरने से मोबाइल टावर व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त
-धमाके की आवाज सुन स्कूली बच्चो व अध्यापको मे मचा हडकंप सोहावल। क्षेत्र की ग्राम …