रूदौली। कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौज़ा गांव में सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को लगभग चार बजे रौज़ागांव में बने इंडियन इंस्टीट्यूट कालेज के पास अपने घर जा रहे एक अधेड़ की रोड क्रास करते समय लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही अज्ञात रोडवेज की ज़ोरदार टक्कर हो गई।जिससे अधेड़ घायल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते एस आई वीपी सिंह सोलंकी व हमराही राम विलास यादव तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे जहां घायल ने टक्कर के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया था।इस सम्बंध में एसआई वीपी सिंह सोलंकी ने बताया कि लगभग 4 बजे ग्राम टांडा खुलासा निवासी राम पाल पुत्र दयाराम 65 वर्ष इंडियन इंस्टीट्यूट कालेज के पास से रोडक्रास कर रहा था कि तभी लखनऊ से अयोध्या जा रही अज्ञात रोडवेज की टक्कर से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत
3
previous post