-ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर किया प्रदर्शन
अयोध्या। प्रयागराज हाईवे पर सड़क दुर्घटना में शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी सड़क के किनारे स्थित नाई की दुकान से घुस गई थी जिसमें कार चालक की मौत हो गई थी और अन्य घायल थे। शनिवार शाम को इलाज के दौरान दो और युवकों की मौत हो गई। जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 3 हो गई। दुर्घटना में नाई की मौत पर ग्रामीणों ने शनिवार शाम को शव रखकर प्रयागराज हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया और सफारी कार मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर लोगों को सड़क से हटाया।
बताते चलें कि दुर्घटना में मोहन तिवारी पुत्र रामजी निवासी खानपुर मसौधा की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि वहां मौजूद रुद्र प्रताप, करन पुत्रगण सन्तोष निवासी गोपालपुर डाभासेमर थाना पूराकलंदर, रघुबीर पुत्र राम अजोर, शौरभ सिंह पुत्र अशोक सिंह, आकाश पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला, राज पुत्र शिवनाथ निवासीगण डाभासेमर थाना पूराकलंदर को जख्मी हालत में जिला चिकित्सालय इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान जिला चिकित्साल में जहां करन की देर रात मौत जहां हो गयी थी वहीं शुक्रवार को मेडिकल कालेज भर्ती रघुबीर की भी मौत हो गयी।