परिवारीजनों शव को सड़क पर रख किया हंगामा
अयोध्या। गुरुवार शुक्रवार की देर रात जिला अस्पताल में घण्टो हंगामा चलता रहा मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो सीओ समेत थाना कैन्ट नगर कोतवाल व कई चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुँचे तब जाकर मामला शान्त हो सका। मामला थाना पुराकलन्दर के ग्राम टोनिया बिहारीपुर के एक युवक 26 वर्षिय जितेंद्र पाण्डेय पुत्र अशोक कुमार पांडेय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से जुड़ा हैं। मृतक के भाई धर्मेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि उसका जो पंजाब में रहता है जो होली की छुट्टियों में घर आया था। उसने बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने घर से दो दोस्तों के साथ बाइक से निकला था और उसी रात जितेंद्र का शव गांव से कुछ दूर मोहवा चौराहे के पास मिला हैं। लोगो ने बताया कि युवक किसी घटना का शिकार हुआ है जिससे उसकी मौत हो गई। परन्तु बाद परिवार को शक हुआ कि मौत का कारण दुर्घटना नही अपितु किसी ने उसकी हत्या की हैं। वही शव को जब जिला अस्पताल लाया गया तो परिवारीजनों ने शव को अस्पताल के सामने सड़क पर रख कर जाम कर दिया। घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर सीओ सिटी अरविंद चौरसिया, एसओ महिला प्रियंका पाण्डेय, नगर कोतवाल विनोद बाबू मिश्र, थाना कैन्ट नीतीश श्रीवास्तव सहित कई चौकी इंचार्ज भी अस्पताल पहुँच गये। सीओ सिटी ने किसी तरह परिवार को शान्त कराकर शव को अस्पताल के मॉर्चरी में रखवा आया। और परिवार को भरोसा दिलाया कि मामले की जाँच कराई जाएगी इसमें सच और क्षूठ का पता लगाया जाएगा और यदि इसमें कोई भी दोषी पाया गया तो उसपर कानून की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।