परिजनों मार्ग जामकर किया हंगामा
फैजाबाद। तीन दिन पूर्व गंभीर हालत में मिले घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर शव को रोड पर रखकर अयोध्या फैजाबाद मार्ग जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार 6 जुलाई की रात अयोध्या कोतवाली के कुशमाहा चैराहे के पास कोतवाली नगर के बेनीगंज निवासी युवक तौफीक घायल अवस्था में मिला था, जिसके साथ उसकी पे्रमिका ब्यूटी पार्लर संचालिका भी मौजूद थी लेकिन युवक गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया, जिसके बाद से ब्यूटी पार्लर संचालिका फरार हो गई। परिजनों का कहना है कि ब्यूटी पार्लर संचालिका ने ही युवक तौफीक की हत्या करवाई है। युवक तौफीक और ब्यूटी पार्लर संचालिका का काफी दिनों से अफेयर चल रहा था जिसको लेकर लड़की के परिजन लड़की से बेहद नाराज चल रहे थे। युवक के परिजनों का आरोप है कि 6 जुलाई की रात उसकी प्रेमिका ने फोन करके उसको बुलाया था जिसके बाद अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के कुशमाहा चैराहे पर तौफीक लहूलुहान मिला था। परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली नगर की बेनीगंज चैराहा के पास अयोध्या फैजाबाद मार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी अयोध्या राजू साव ने आश्वासन दिया की ब्यूटी पार्लर संचालिका और उनके परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जाएगी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मार्ग को खोल दिया और पुलिस ने तौफीक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।