रुदौली। नगर के पूरे खान मोहल्ले के निवासी विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी अमानउल्ला खा का उपचार के दौरान लखनऊ के एक अस्पताल में सोमवार की शाम निधन हो गया। बताते चले कि 20 मार्च की शाम करीब 4रू00 बजे श्री खां कोतवाली के समीप सड़क पार करके अपने घर आ रहे थे तभी रुदौली से भेलसर की तरफ बाइक से तेज गति से जा रहे मोहम्मद फिरदौस पुत्र मोहम्मद कलीम निवासी ताजपुर पोस्ट गोपालपुर थाना कैंट अयोध्या ने बाइक चढ़ा दी परिणाम स्वरूप श्री खा गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका उपचार रुदौली में ही चल रहा था परंतु हालत गंभीर होने पर शनिवार को उन्हें उपचार हेतु लखनऊ ले जाया गया जहां सोमवार की शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। श्री खां के पुत्र राजू ने बताया कि बाइक संख्या यूपी 42 एबी 15 98 के चालक के विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई थी और बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था। श्री खां के निधन पर पूर्व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद अतीक खा पालिकाध्यक्ष जब्बार अली बसपा नगर अध्यक्ष चैधरी शहरयार समाजसेवी डॉक्टर निहाल रजा पालिका के बड़े बाबू जयनाथ अवस्थी सभासद मोहम्मद फारुख ठेकेदार शाह उस्मान कमररजा कम्मू प्रदीप यादव सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सरफराज नसरुल्लाह सपा नेता शाह मसूद हयात गजाली विद्युत विभाग के राजेश श्रीवास्तव जफर शचीन्द्र आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
घायल सेवानिवृत्त कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत
4
previous post