बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के पिपरी जलालपुर हाइवे मार्ग छः दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हुए,ग्राम पंचायत गौरा थाना तारुन निवासी राम अचल निषाद की चिकित्सक के जवाब देने के बाद घर वापस लाते समय हुई मौत के मामले में भतीजे राम सरन की तहरीर पर बीकापुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है । जिसकी विवेचना उप निरीक्षक शीतला प्रसाद यादव को दी गई है।
पुलिस को दी गई तहरीर में दर्शाया गया है कि 14 मई को राम अचल निषाद पुत्र खिरोधर एक शादी समारोह में काजी सराय से अपने घर गौरा लौटते रहें थे,कि रास्ते में पिपरी जलालपुर हाइवे मार्ग पहुंचे, कि फैजाबाद की ओर से अनियंत्रित व लापरवाही ढंग से रहा था, कि मेरे चाचा की टीवीएस मोपेड गाड़ी नंबर यूपी 42ए एफ 2741पर आकर साइड मार दिया, जिससे गिर कर चोटहिल हो गए। आसपास के द्वारा सूचना देने पर परिजन ने जिला अस्पताल ले गए ,जहां हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। लखनऊ में प्राइवेट वत्सलन अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां के चिकित्सक ने बताया कि गम्भीर चोट लगी है, बचाया नहीं जा सकता है। जिन्हें वापस घर लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ,मुकदमा अपराध संख्या 303/19धारा 279,304ए के तहत पंजीकृत किया है।
32
previous post