सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज की दौरान मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के पिपरी जलालपुर हाइवे मार्ग छः दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हुए,ग्राम पंचायत गौरा थाना तारुन निवासी राम अचल निषाद की चिकित्सक के जवाब देने के बाद घर वापस लाते समय हुई मौत के मामले में भतीजे राम सरन की तहरीर पर बीकापुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है । जिसकी विवेचना उप निरीक्षक शीतला प्रसाद यादव को दी गई है।
पुलिस को दी गई तहरीर में दर्शाया गया है कि 14 मई को राम अचल निषाद पुत्र खिरोधर एक शादी समारोह में काजी सराय से अपने घर गौरा लौटते रहें थे,कि रास्ते में पिपरी जलालपुर हाइवे मार्ग पहुंचे, कि फैजाबाद की ओर से अनियंत्रित व लापरवाही ढंग से रहा था, कि मेरे चाचा की टीवीएस मोपेड गाड़ी नंबर यूपी 42ए एफ 2741पर आकर साइड मार दिया, जिससे गिर कर चोटहिल हो गए। आसपास के द्वारा सूचना देने पर परिजन ने जिला अस्पताल ले गए ,जहां हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। लखनऊ में प्राइवेट वत्सलन अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां के चिकित्सक ने बताया कि गम्भीर चोट लगी है, बचाया नहीं जा सकता है। जिन्हें वापस घर लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ,मुकदमा अपराध संख्या 303/19धारा 279,304ए के तहत पंजीकृत किया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya