सोहावल। थाना रौनाही क्षेत्र के मंगलसी गांव में बीती बुधवार की रात गांव के एक मठ के पुजारी पर प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया गया। हमलावर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने घायल पुजारी को इलाज के लिये चिकित्सालय भेजा। पुलिस छानबीन में जुटी है। आरोप है कि गांव निवासी गैर समुदाय का युवक अफरोज अपनी कथित प्रेमिका के साथ मठ के भीतर अश्लील हरकत में पकड़ा गया। मठ के पुजारी झब्बू दास उम्र लगभग 65 वर्ष ने युवक के कृत्य को लेकर विरोध जताया तो युवक हमलावर हो गया और उसने पुजारी को पीटकर घायल कर दिया। गुहार पर गांव से पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मठ के पुजारी को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय भेजा। मौके का फायदा उठाकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। जिसे लेकर मठ से जुड़े अनुयायियों सहित दूसरे समुदाय के लोगों में जबरदस्त आक्रोश हैं।घटना बीती रात लगभग 10 बजे की बतायी गयी है।घटना के बाद एहतियात के रूप में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मठ के पुजारी की हालत अब सामान्य है। आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल लगा दिया गया है।
Tags sohawal मठ के पुजारी पर जानलेवा हमला
Check Also
विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा, अब बड़े बकायेदारों का नाम होगा सार्वजनिक
-सब डिवीजन सोहावल में गत माह तक सामने आई लगभग एक अरब 31 करोड़ की …