– हुई पहचान, करता था प्रॉपर्टी डीलिंग का काम
अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के ददेरा गांव के पास शारदा सहायक नहर में सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त मूल रूप से रौनाही थानाक्षेत्र के लखौरी गांव निवासी और कैंट थाना क्षेत्र के तोगपुर सहादतगंज निवासी इंद्रजीत सिंह के बेटे 40 वर्षीय अमित कुमार सिंह के रूप में हुई है। पूर्व में मीडिया और अब प्रॉपर्टी डीलिंग के व्यवसाय से जुड़ा अमित रविवार को लखनऊ से निकला था। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया कि सोमवार की सुबह ददेरा गाव के पास शारदा सहायक नहर में एक शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा तलाशी ली तो उसकी जेब में वर्ष 2018 में जारी संस्कार टीवी एक आईकार्ड मिला, जिस पर नाम अमित कुमार सिंह और पद सीनियर ट्रांसमिशन एक्जीक्यूटिव लिखा था। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। खबर फैली तो उसकी शिनाख्त हो गई। पता चला कि कैंट थाना क्षेत्र के तोगपुर सहादतगंज निवासी इंद्रजीत सिंह का बेटा है। पूर्व में वह नोएडा में नौकरी करता था लेकिन इधर अपने भाई रोहित सिंह के साथ लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा है।
रविवार को वह व्यवसाय के सिलसिले में किसी को रकम का भुगतान करने के लिए गोरखपुर जाने को लखनऊ से निकला था। यह बात फोन पर उसने अपने परिवार को बताई थी, हालांकि रात को उसका मोबाइल स्विच आॅफ हो गया था। मृतक शादी शुदा था और उसके एक लड़का व एक लड़की है। थाना प्रभारी पूराकलंदर राजेश सिंह ने बताया कि शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, जिससे मौत के असली वजह का पता चल सके। उनका कहना है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।