– ऑटो रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करता था युवक
बाराबंकी। जनपद के कोठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटकता पाया गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसरौली सारी निवासी नसीम उर्फ मुन्ना (20) पुत्र मोहम्मद शमीम का शव शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर स्थित बाग में नीम के पेड़ से रस्सी से लटकता पाया गया स जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई स सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया स मृतक के परिवारी जनों ने कोई शिकायत नहीं की है स इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
युवक ऑटो रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करता था बीते बृहस्पतिवार को वह घर से निकला था। देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर पिता ने जब उसे फोन किया तो उसने बताया कि वह बीबीपुर में है। फिर देर रात तक उससे बात न होने पर सुबह उसका शव तालाब के पास स्थित एक बाग में मिला।