– कुलपति ने कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारियों के साथ की ऑनलाइन बैठक
मिल्कीपुर-अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को अपरान्ह में विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव एवं समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों के हेड के साथ ऑनलाइन बैठक कर कृषि विज्ञान केंद्रों की समीक्षा की। विशेष रूप से भारत सरकार एवं राज्य सरकार के डामों प्रोजेक्ट, थारू प्रोजेक्ट, सोलर लाइट, काला नमक आदि चल रहे परियोजनाओं की वृहद रूप से समीक्षा की ।
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रत्येक इंचार्ज को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कृषि विज्ञान पर एक एकड़ प्राकृतिक खेती हेतु खेत आरक्षित पर जैविक खेती की जाए , प्रत्येक केवीके अपना आय पाली हाउस, नर्सरी, वर्मी कंपोस्ट, प्लांट प्रोटक्शन ,डेरी, पोल्ट्री मत्स्य पालन आदि से आय अर्जित करें एवं प्रत्येक विषय वस्तु विशेषज्ञ व्यक्तिगत् रूप से अपने अपने विषय से संबंधित कार्य कर आय अर्जित करें , जिसका उनके द्वारा किए गए कार्य का मूल्यांकन करने के बाद ही वार्षिक वेतन वृद्धि की जाएगी ।सभी एस एम एस अपने क्षेत्र के प्रत्येक ब्लॉक एवं गांव में जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं की जानकारी एवं प्रशिक्षण दें। जिसका भी निरीक्षण विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया जाएगा ।समस्त हेड अपने केवीके के भूमिका डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर मैप बनाने का कार्य करें। खरीफ फसलों की तैयारी शुरू कर दें एवं समस्त इनपुट तैयार रखें। साथ ही अपने क्षेत्र के समस्त क्षेत्र प्रतिनिधियों से निरंतर संपर्क स्थापित करें एवं उनके सुझावों का पालन करें ।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में कुलपति ने समस्त वैज्ञानिकों को अपने कार्य प्रणाली और सोच को बदलते हुए सरकार की सोच एवं उनके सपनों को साकार करने का आह्वान किया। तथा बहुत ही कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि यदि आप अपने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाते हैं तथा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो कड़ी से कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी ।