-बेटे ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी रिपोर्ट
मिल्कीपुर। तीन दिन पूर्व लापता रिटायर सैनिक शिवाप्रसाद शर्मा का शव आज सुबह गांव से एक किलोमीटर दूर मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कुमारगंज क्षेत्र के पिठला गांव निवासी पूर्व सैनिक 85 वर्षीय वृद्ध शिव प्रसाद शर्मा पुत्र रामटहल बीते गुरुवार की सुबह लगभग 3ः30 बजे घर से गायब हो गए थे। परिजन पहले काफी खोजबीन की, पता नहीं चला तो मृतक के बेटे शिव प्रसाद ने स्थानीय थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी थी।
पुलिस को आज ग्रामीणों ने सूचना दिया कि एक बुजुर्ग का शव गांव के बाहर पोल्टी फार्म के आगे विश्वविद्यालय की बाउंड्री वाल के पास पड़ा हुआ है, और काफी दुर्गंध आ रही है।
जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची वहां पर एकत्र ग्रामीणों से पहचान कराई तो मृतक बुजुर्ग की पहचान शिव प्रसाद शर्मा के रूप में हुई। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह का कहना है कि मृतक के शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के संबंध में कुछ स्पष्ट कहां जा सकेगा। फिलहाल प्रथम दृष्टियां मौत स्वाभाविक दिखाई पड़ रही है।
मृतक भारतीय सेना से सेवानिवृत था। इनके चार बेटे थे बड़ा बेटा राम अनिरुद्ध शर्मा, रमेश शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा तथा छोटा बेटा उमेश शर्मा । छोटे बेटे उमेश की कोरोना काल के दौरान मौत हो गई थी। छोटे बेटे के परिवार के साथ ही मृतक रहते थे।
उमेश शर्मा के बेटे चंद्र प्रकाश, बेटी रोशनी तथा छोटा बेटा विजय प्रकाश की पढ़ाई लिखाई का खर्चा उठाते थे। इन बच्चों के ऊपर से पहले तो पिता का साया हट गया अब बाबा का, ऐसे में अब इनकी पढ़ाई के लिए संकट खड़ा हो गया है।