in ,

बिना रॉयल्टी के बालू लदी ट्रक हुई सीज

-बालू लदी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा

सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र में अवैध बालू खनन व मिट्टी खनन, अबैध शराब बिक्री पर चौकी प्रभारी ने अभियान चला दिया है।शुक्रवार देर रात एक बालू लदी ट्रक को सीजकर दिया।

शुक्रवार देर रात ट्रक संख्या यू पी 42 बी टी 4275 खंडासा थाना क्षेत्र के अमानीगंज में बालू गिराने जा रहा था। जिसकी सूचना होने पर सत्तीचौरा चौकी प्रभारी गोविंद अग्रवाल ने चालक से रॉयल्टी मांगी।जिसे चालक दिखा नहीं पाया।

ट्रक को थाना पर ले जाकर सीज कर दिया। चौकी प्रभारी गोविंद अग्रवाल ने बताया कि बीते कई दिन से यह ट्रक रात में रुदौली थाना क्षेत्र में स्थित बालू घाट से बिना रायल्टी के अवैध बालू लाद कर अमानीगंज की ओर गिराने का काम कर रहा था। जिसको शुक्रवार देर रात रायल्टी ना दिखा पाने पर पकड़ कर सीज किया गया। बताया कि आगे की कार्रवाई खनन विभाग व आरटीओ विभाग को करने के लिए सूचित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अधिवक्ताओं ने खेली फूलों की होली

तीन दिन पूर्व लापता रिटायर सैनिक का गांव के बाहर मिला शव