– बनारस से चाचा की ससुराल आया था युवक
रुदौली। एक दिन पूर्व बनारस से चाचा के ससुराल आया लगभग 22 वर्षीय नवयुवक का लहलुहान शव पुलिस ने झील के पास स्थित गन्ने के खेत से बरामद किया है।नव युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार जनपद बनारस के मड़वाडीह निवासी सुनील कुमार पुत्र पन्ना लाल लगभग 22 वर्ष एक दिन पूर्व रुदौली कोतवाली क्षेत्र के बनगांवा गांव में अपनी चाची के मायके आया था। बुधवार की सुबह युवक चाची की स्कूटी लेकर घर से किसी काम के लिए निकला था।शाम तक घर वापस न आने पर काफी खोजबीन की लेकिन युवक का कही पता नही चला।सूचना पर पहुची पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो गांव के कुछ दूरी पर स्थित झील के पास स्कूटी बाइक खड़ी मिली व थोड़ी दूरी पर गन्ने के खेत से नव युवक का लहलुहान शव बरामद हुआ।
घटना स्थल का डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने भी निरीक्षण कर जांच पड़ताल किया।प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है।घटना के हर पहलू पर ध्यान रखकर जांच की जा रही है।जल्द ही घटना का पर्दाफाश हो जाएगा।