अयोध्या। जनपद के गोसाईगंज कस्बे में मंगलवार को फिर एक युवती का शव फंदे से लटका मिलने के बाद हलचल मच गई। सोमवार को कस्बे में ही एक युवक का शव उसकी दुकान में फंदे से लटका मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मंगलवार को दूसरी पहर तेलियागढ़ मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय आकांक्षा पुत्री अशोक कुमार गुप्ता का शव घर में ही उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने बताया कि आकांक्षा ने अपनी मां और दादी के साथ बैठकर भोजन किया और कपड़ा बदलने की बात कहकर कमरे में गई थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो कमरे में जाकर देखा गया।तब मामले की जानकारी हुई। मृतिका का पिता घर से नाराज होकर दिल्ली गए अपने बेटे को लाने गया था। जो वापस लौटते समय अभी रास्ते में है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
सोमवार की दूसरी पहर इसी मोहल्ले में 23 वर्षीय कन्हैया उर्फ गोलू पुत्र रमेश कुमार का शव उसकी दुकान में ही फंदे से लटका मिला था। पुलिस के मुताबिक मृतक एक्वा बेरियम की दुकान करता था और उसके माता पिता सब्जी का व्यवसाय करते हैं। दोपहर गोलू भोजन के लिए घर नहीं आया तो माजरा जानने पर परिवार के लोग दुकान पर गए, तब मामले की जानकारी हुई।
क्षेत्राधिकारी सदर वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि तेलिया गढ़ मोहल्ले में एक युवती ने अपने ही घर में फंदे से लटककर जान दे दी। सोमवार को इसी मोहल्ले में एक युवक का शव उसकी दुकान में फंदे से लटका मिला था। पुलिस दोनों मामलों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
7