सोहावल ।रौनाही थाना क्षेत्र के अर्थर गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्धा सीतापती पत्नी स्वर्गीय हुबलाल का शव शनिवार की सुबह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोप है घर के बगल एक कमरे में अकेली रह रही महिला ने शुक्रवार की रात अपने कमरे में सोने गयी थी। दरवाजा बिहीन कमरे में लगे एक रोशनदान से साड़ी का फंदा लगा लटकती दिखाई पड़ी। घर मे रह रहे परिजनों ने सुबह महिला को न देख कर खोजबीन किया तो शव को लटकता पाया । सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। उप-निरीक्षक बेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि महिला की मौत को ग्रामीण संदिग्ध बता रहे थे। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फंदे से लटकता मिला वृद्धा का शव
10
previous post