हाईवे पर चलती डीसीएम में लगी आग,बनी आग का गोला

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

हादसे में वाहन पर लगा लाखों की कीमत का बिजली उपकरण खाक

अयोध्या। लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डीसीएम वाहन में आग लग गई चंद मिनटों में डीसीएम आग का गोला बन गई। वाहन पर सवार चालक और क्लीनर ने वाहन से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई और मामले की खबर पुलिस को दी। विलंब से पहुंचे फायर दस्ते ने आग पर काबू पाया हालांकि तब तक वाहन और उस पर लगा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे को लेकर हाईवे अयोध्या बाईपास पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
डीसीएम वाहन हरियाणा प्रांत से बिजली के उपकरण लादकर इन उपकरणों को पहुंचाने के लिए देवरिया जा रहा था। लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की सुबह जैसे ही डीसीएम वाहन धर्मनगरी अयोध्या के बाईपास स्थित जयसिंह पेट्रोल पंप के पास पहुंचा कि वाहन के चालक को वाहन के इंजन से तेज धुएं का गुबार निकलता दिखाई पड़ा। इंजन से निकल रहे धुएं का गुबार देख चालक का हाथ पाव फूल गया बगल में पेट्रोल पंप देख उसने सूझबूझ का परिचय दिया और वाहन को रोकने के लिए सुरक्षित जगह की तलाश में जुट गया। वह अपने वाहन को किसी तरह अयोध्या बायपास स्थित ओवरब्रिज तक लाया। हालांकि इस बीच हवा का झोंका पाकर आग तेज हो गई हो डीसीएम वाहन का एक हिस्सा धू-धू कर जलने लगा। ओवरब्रिज पर पहुंचने के बाद चालक हरियाणा निवासी कासम और क्लीनर हरियाणा प्रांत के माले का निवासी मुबारिक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई और स्थानीय लोगों की मदद से मामले की जानकारी पुलिस को दी।
अयोध्या बाइपास स्थित साकेत पेट्रोल पंप के सामने ओवरब्रिज पर हुए इस हादसे की जानकारी के बाद फायर दस्ते को मौके पर पहुंचने में विलंब हुआ। इलाकाई पुलिस की मौजूदगी में पहुंचे फायर दस्ते ने आग पर किसी तरह काबू पाया। हालांकि तब तक वाहन और उस पर लगा बिजली का उपकरण जल गया। हाईवे पर हुए इस हादसे को लेकर इधर से गुजर रहे वाहन चालको ने अपने-अपने वाहन दूरी पर ही रोक लिए जिसके चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन ठप हो गया। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने की घटना वाहन में शॉर्ट सर्किट के चलते हुई। वाहन मालिक हरियाणा निवासी मुबारिक का कहना है कि प्रदेश के पटौदी के निकट गोहारी से बिजली का सामान लादकर डीसीएम देवरिया के लिए भेजी थी।
इस बाबत अयोध्या कोतवाल सुरेश पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी पर पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना किया गया और फायर दस्ते को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और हाईवे पर आवागमन सुचारू करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि फायर दस्ते की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya