गाँवों में सभी बेटियों के खाते खुलवा बनायेंगे ‘संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ अब दिव्यांग, विधवा, सब्सिडी, छात्रवृत्ति का पैसा भी आई पी पी बी के माध्यम से

अयोध्या। मसौधा ब्लाक के कोटसराय गांव को समग्र सुकन्या समृद्धि ग्राम एवं सक्षम इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ग्राम बनाये जाने के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया । भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अतिमहत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत सुकन्या समृद्धि खाता एवं डिजिटल इंडिया के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर मण्डल के 5 गांव को सुकन्या समृद्धि समग्र ग्राम एव डिजिटल इंडिया के 34 सक्षम ग्राम बनाये गये । इस दौरान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें कृष्ण कुमार यादव ने शिरकत करते हुए कहा कि बेटियाँ देश का भविष्य है और राष्ट्र निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। भारत सरकार के अभियान ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के अन्तर्गत सभी लोगों का दायित्व है कि बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए एक सार्थक कदम उठाएं।
डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि गाँवों में 10 साल तक की सभी बेटियों के खाते खुलवाकर उन्हें “सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम” में बदला जायेगा। मात्र 250 रुपये से सुकन्या खाते खुलवाये जा सकते हैं। बेटियां ही 21वीं सदी में हमारे देश का भविष्य हैं।
श्री यादव ने लोगों से रूबरू होते हुये कहा कि भारत सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में तमाम महत्वपूर्ण योजनाएँ चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना में धन जमा करने से माँ-बाप अपनी बेटी के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभायेंगे। इससे बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से भविष्य में मजबूत किया जा सकता है। कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा में सुकन्या समृद्धि योजना राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी।
इसके साथ ही श्री यादव ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से सरकारी सब्सिडी देने पर रही है इसी खाते से गैस सब्सिडी, राशन सब्सिडी, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, छात्रवृत्ति आदि घर बैठे डाकिया के माध्यम से मिल रहा है अब किसी को भी दूर बैंकों तक जाने की जरूरत ही नहीं है क्योंकि आपका बैंक आपके द्वार सुविधा देने के लिए खड़ा हुआ है । दूसरी ओर उन्होंने दुकानदारों को आईपीपीबी का लाभ बताते हुए कहा कि वह मर्चेन्ट एकाउन्ट खुलवाकर ग्राहकों से खरीददारी का भुगतान ले सकते हैं । कार्यक्रम में शाखा पोस्टमास्टर कोटसराय पूनम सिंह को सक्षम आई पी पी बी ग्राम तथा समग्र सुकन्या समृद्धि ग्राम बनाने के लिए तथा अन्य मो शफीक , विकास पाण्डेय, अभय सिंह, प्रवेश यादव, मुकेश यादव, रणधीर सिंह, आदि को सम्मानित किया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप सिंह ने अपने गांव कोटसराय सक्षम व समग्र बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया । इस दौरान मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने बताया कि कोटसराय, नरौली, सागरपट्टी पढ़िला, ऊंचेपुर, मकरही, गांवों को समग्र सुकन्या ग्राम तथा कोटसराय, बतौली, दसौली, धनेचा, नरौली सहित 34 गांवों को सक्षम गांव बनाया गया है । संचालन करते हुए मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने सुकन्या समृद्धि एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी दिया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान अलगू सिंह, सहायक अधीक्षक उमेश कुमार, सुनील कुमार, सियाराम भारती, विनय यादव, निरीक्षक सिंकू, रोहित मनोज कुमार, ए के सिंह, शोभनाथ यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।