-अविवि आवासीय शिक्षक एसोसिएशन का चुनाव 25 नवम्बर को
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय शिक्षक एसोसिएशन का चुनाव 25 नवम्बर को होगा। इसे लेकर तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इस चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के प्रो0 राज कुमार तिवारी को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। इनकी देखरेख में विश्वविद्यालय आवासीय शिक्षक एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न होगा।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि आवासीय शिक्षक एसोसिएशन के चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी द्वारा तारीखों की घोषणा की जा चुकी है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त मंत्री, उपमंत्री व कोषाध्यक्ष पदों पर प्रत्याशियों द्वारा 15 नवम्बर तक नामांकन किया जायेगा। इनके द्वारा नाम वापसी 16 नवम्बर को होगी। मतदान, मतगणना व परिणाम 25 नवम्बर को घोषित किया जायेगा।